
IPL 2022: KKR के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर की सैलरी में 40 गुना का इजाफा

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के लिए रिटेंशन लिस्ट आ चुकी है। पंजाब को छोड़कर लगभग सभी फ्रेंचाइजी ने अपने कोर खिलाड़ियों को बनाए रखा है। कई टीमों ने कुछ चौंकाने वाले फैसले भी लिए।
कई खिलाड़ियों की सैलरी में भारी इजाफा हुआ है। कोलकाता ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर की सैलरी में 40 गुना का इजाफा किया है।
वेंकटेश स्टार से सुपरस्टार बने
कोलकाता की टीम इस बार वेंकटेश को आठ करोड़ रुपये देकर रिटेन कर रही है। पिछले सीजन में केकेआर ने वेंकटेश को सिर्फ 20 लाख रुपये में खरीदा था।
वेंकटेश ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन किया
वेंकटेश ने 10 मैचों में 128.47 के स्ट्राइक रेट और 41.11 की औसत से 370 रन बनाए। इसमें चार फिफ्टी शामिल है। इसके अलावा वेंकटेश गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
उनके इसी परफॉर्मेंस ने टीम इंडिया के टी-20 स्क्वॉड में उनकी जगह पक्की की। यही वजह रही कि लीग में सिर्फ 10 मैच खेलने के बाद भी उनकी फीस में 40 गुना वृद्धि हुई है।
उमरान और समद की सैलरी में इजाफा
वेंकटेश ही अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जिनकी फीस में इतनी बढ़ोतरी हुई है। सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अब्दुल समद और तेज गेंदबाज उमरान मलिक की सैलरी में भी इजाफा हुआ है।
दोनों को 4-4 करोड़ रुपये देकर सनराइजर्स फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है। पिछले सीजन तक समद को 20 लाख और उमरान को 10 लाख रुपये मिल रहे थे।
उमरान आईपीएल के सबसे तेज गेंदबाज
अब जम्मू कश्मीर के इन दो खिलाड़ियों की सैलरी में भी काफी इजाफा हुआ है। उमरान को 10 लाख से 4 करोड़ रुपये यानी अगले सीजन 40 गुना ज्यादा सैलरी मिलेगी। वे पिछले सीजन आईपीएल के सबसे तेज गेंदबाज थे और लगातार 150 प्लस की स्पीड से गेंद डाल रहे थे।
समद को हुआ काफी फायदा
वहीं, समद को 20 लाख से 4 करोड़ रुपये यानी अगले सीजन 20 गुना ज्यादा सैलरी मिलेगी। खास बात तो यह है कि दोनों कश्मीरी खिलाड़ी अभी अनकैप्ड हैं। इसका मतलब इन दोनों को अब तक टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है।
ऋतुराज और अर्शदीप की सैलरी भी बढ़ी
इसके अलावा चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ और पंजाब के अर्शदीप सिंह की सैलरी में भी गजब की बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऋतुराज को पिछले साल 40 लाख रुपये में रिटेन किया गया था।
वहीं, इस साल उन्हें 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। यानी उनकी सैलरी में 14 गुना वृद्धि हुई है। वहीं, अर्शदीप को पंजाब ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। उनकी सैलरी में 20 गुना वृद्धि हुई है।