एजाज पटेल ने रचा इतिहास, सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज़

ajaz patel created history

मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दो मैचों की सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में आज मैच के दूसरे दिन भारतीय मूल के कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया।

इस मैच में एजाज पटेल ने भारत के सभी 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया। टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले वे दुनिया के तीसरे गेंदबाज और अपने देश न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

एजाज से पहले इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले यह कारनामा कर चुके हैं। उनकी इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत की पहली पारी 325 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 150 रनों की पारी खेली।

इससे पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने चौके के साथ 150 रन पूरे किए और उसकी अगली ही गेंद पर एजाज पटेल को विकेट थमा बैठे। एजाज पटेल ने मयंक के विकेट के साथ सातवीं सफलता हासिल की।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेला जा रहा दो टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इस मुकाबले में कीवी स्पिनर ने अकेले ही भारतीय टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

टीम इंडिया ने पहली पारी में 325 रन बनाए और इस पारी में सभी 10 विकेट एजाज के नाम रहे। उन्होंने इस मैच में पहले दिन के खेल में चार विकेट चटकाए थे। मैच के दूसरे दिन बाकी बचे छह भारतीय खिलाड़ियों को आउट कर इस स्पिनर ने इतिहास रच दिया।

Leave a Reply

Back to top button