सेंट्रल रेलवे ने इन पदों पर भर्ती के लिए जारी किया विज्ञापन, जाने डिटेल

railway recruitment board

नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी), सेंट्रल रेलवे ने मुंबई, भुसावल, नागपुर, पुणे और शोलापुर डिविजन में लेवल 1 और लेवल 2 के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

आरआरसी सीआर द्वारा भर्ती विज्ञापन के अनुसार दोनो ही कटेगरी के कुल 12 पदों पर स्काउट्स एवं गाइड्स कोटे के अंतर्गत वर्ष 2021-22 की रिक्तियों के लिए भर्ती की जानी है।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार सेट्रल रेलवे भर्ती सेल की आधिकारिक वेबसाइट, rrccr.com पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की प्रक्रिया सोमवार, 6 दिसंबर 2021 से आरंभ हो चुकी है।

उम्मीदवार 20 दिसंबर 2021 की शाम 5 बजे तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।

एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये ही है।

शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा

लेवल 2 पद हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या समकक्ष।

LEVEL 1 के पदों के लिए उम्मीदवारों को 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष।

लेवल 2 पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच।

लेवल एक के लिए आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button