ओटीटी पर बढ़ा कोरियाई ड्रामा का क्रेज़, एमएक्स प्लेयर ने किया स्ट्रीम

Korean Dramas On MX Player

नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई कोरियन वेब सीरीज स्क्विड गेम और हेलबाउंड की व्यापक सफलता के बाद कोरियन ड्रामाज यानी के ड्रामाज को लेकर भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स सजग और तत्पर नजर आ रहे हैं।

प्राइम वीडियो ने कुछ वक्त पहले अपने प्लेटफॉर्म पर के ड्रामाज की लम्बी लिस्ट जोड़ी थी। अब एमएक्स प्लेयर ने कुछ लोकप्रिय कोरियन ड्रामाज को हिंदी में अपने प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया है।

प्लेटफॉर्म ने विभिन्न जॉनर्स के कोरियन ड्रामा को अपने कैटेलॉग में जोड़ा है, जिनमें रोमांस, कॉरपोरेट जगत की साजिशें, फैमिली ड्रामा, फैंटेसी, एडवेंचर और साइंस-फिक्शन शामिल हैं।

इस प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुत सबसे मशहूर शोज में से एक है ‘हेर्स’। यह शो दो टीन्स की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमता है, जो एक एक्सक्लूसिव हाई स्कूल में मिलते हैं, जहां कोरिया के बेहद अमीरों के बच्चे आते हैं।

‘पिनोकियो’ की कहानी न्याय की लड़ाई लड़ रहे दो दोस्तों के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इसमें ली जोंग-सुक, पार्क शिन-हाई ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं।

साथ ही किम जून-मायोन (सूहो) अभिनीत ‘रिच मैन’ स्ट्रीम किया गया है। यह शो एक आईटी कंपनी के सीईओ ली यू चान की जिंदगी के आस-पास बना है।

इस लाइन-अप में कुछ चर्चित ड्रामा जैसे ‘गोब्लिन’, ‘डॉ. रोमांटिक’, ‘डॉक्टर स्ट्रेंजर’, ‘पेंटहाउस’, ‘किल मी हील मी’, ‘आई एम नॉट ए रोबोट’, ‘इनटू द रिंग’ और ‘डॉक्टर जॉन’ भी शामिल हैं।

दो सालों में बढ़ी है कोरियाई कंटेंट की लोकप्रियता

एमएक्‍स प्‍लेयर की एसवीपी और हेड-कंटेंट एक्‍वीजिशन्‍स एंड अलायंसेज मानसी श्रीवास्‍तव ने कहा, पिछले दो सालों में ओटीटी पर कंटेंट देखने वाले दर्शकों की संख्‍या काफी बढ़ गई है। हम आज जो सबसे बड़ा ट्रेंड देखते हैं वह है कोरियाई ड्रामा के लिये दर्शकों का प्‍यार एवं क्रेज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button