विराट कोहली को अनुराग ठाकुर की परोक्ष चेतावनी- खेल से बड़ा कोई नहीं

Rohit Sharma Anurag Thakur Virat Kohli

नई दिल्ली। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच वनडे टीम की कप्तानी को लेकर जारी विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों खिलाड़ियों के बीच जो अनबन की अटकलें हैं, उस पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपना रिएक्शन दिया है।

उन्होंने आज बुधवार को ‘एएनआई’ से बात करते हुए अप्रत्यक्ष रूप से विराट को चेतावनी दी और कहा, ”खेल से बड़ा कोई नहीं है। किसी खिलाड़ी के बीच में क्या चल रहा है, मैं उसकी जानकारी नहीं दे सकता हूं। यह उनसे संबंधित एसोसिएशन या संस्थान की जिम्मेदारी है। यही सही होगा कि वही इस पर जानकारी दें।”

‘कप्तानी से हटाए जाने को विराट ने हल्के में नहीं लिया’

इस मामले पर ‘इनसाइड स्पोर्ट’ को दिए इंटरव्यू में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ”विराट ने इस बात को (वनडे कप्तानी से हटाए जाना) हल्के में नहीं लिया है।

उन्होंने वनडे सीरीज से हटने का फैसला फैमिली के साथ समय बिताने के लिए लिया है, लेकिन कोई भी अनाड़ी नहीं है। जो कुछ हो रहा है वह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।”

जिस दिन से रोहित शर्मा को वनडे कप्तान बनाए जाने की घोषणा की गई है, उसके बाद से इसको लेकर खूब विवाद हो रहा है। विराट ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले कहा था कि वह इस टूर्नामेंट के बाद टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे, जबकि वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे।

‘दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद दोनों कप्तानों से होगी बात’

बीसीसीआई ने रोहित को वनडे कप्तान बनाया और इसके एक दिन बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसको लेकर कहा कि विराट से इसके बारे में बात की गई थी। वाइट बॉल क्रिकेट में दो कप्तान नहीं हो सकते, इसलिए टी-20 टीम के बाद रोहित को वनडे टीम की कप्तानी भी दे दी गई।

इस पर बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ”दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद हम दोनों कप्तानों के साथ बैठेंगे और आगे का रास्ता निकालेंगे।

विराट को वनडे टीम से हटाना टीम के भले के लिए किया गया है और इस पर विराट को ऐसे खुदगर्ज होकर नहीं रिएक्ट करना चाहिए।

उन्होंने टीम में बड़ा योगदान दिया है और हमेशा टीम को आगे रखा है। जो कुछ हो रहा है, वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।”

वनडे कप्तानी छिनने के आज मीडिया से बात करेंगे विराट

रोहित के साथ अनबन और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से हटने जैसे सवालों के जवाब देने के लिए खुद विराट मीडिया से बात करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आज दोपहर एक बजे शुरू होनी है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम 16 दिसंबर को रवाना होने वाली है, तो ऐसे में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहमियत काफी बढ़ जाती है।

इस समय हर कोई जानना चाहता है कि क्या विराट वनडे कप्तान बने रहना चाहते थे या नहीं। फैन्स के मन में यह भी सवाल है कि क्या वनडे कप्तानी से हटाने से पहले सिलेक्टर्स ने विराट से बात की थी या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button