रोज टूट रही Paytm के निवेशकों की उम्मीद, अब तक इतना हो चुका नुकसान
नई दिल्ली। बीते 18 नवंबर को जब Paytm की भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई तो उन निवेशकों को सबसे बड़ा नुकसान हुआ, जिन्हें कंपनी का आईपीओ अलॉट हुआ था।
ऐसे निवेशक अब भी नुकसान झेल रहे हैं। दरअसल, पेटीएम का स्टॉक भाव अब भी इश्यू प्राइस से कम है। आपको बता दें कि कंपनी का इश्यू प्राइस 2150 रुपए था।
कितना है स्टॉक का भाव
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को स्टॉक का भाव करीब 5 फीसदी नुकसान के साथ 1425 रुपए के स्तर पर था। बुधवार को कारोबार के शुरू होने पर पेटीएम का स्टॉक भाव 13 फीसदी तक लुढ़क गया।
बता दें कि अब तक का निचला स्तर 1,271.25 रुपए का भाव रहा है। पेटीएम का शेयर भाव 22 नवंबर को इस स्तर पर पहुंचा था। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 92,285करोड़ रुपए है।
गिरावट की वजह
दरअसल, बुधवार को एंकर निवेशकों के एंकरबुक की 30 दिन की लॉक इन पीरियड की समाप्ति हुई है। यही वजह है कि पेटीएम के स्टॉक भाव में गिरावट देखने को मिली। बता दें कि पेटीएम के आईपीओ के एक लॉट की साइज में 6 शेयर शामिल थे।
जिन रिटेल निवेशकों को आईपीओ अलॉट हुआ था, उन्होंने 13 हजार रुपए के करीब दांव लगाया था। कंपनी लिस्टिंग के दिन से ही नुकसान में है। शुरुआती 2 कारोबारी दिनों में इसका करीब 40 फीसदी मार्केट कैपिटल साफ हो गया था।