ओमिक्रोन: महाराष्ट्र में फिर बंद हो सकते हैं स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दिया संकेत

maharashtra education minister varsha gaikwad

मुंबई। देश भर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के चलते स्कूलों के पुनः बंद होने का खतरा मंडराने लगा है।

इस साल मार्च में आई कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद ही शैक्षणिक संस्थानों को चरणबद्ध तरीके से खोला गया था।

अब जैसे-जैसे देश भर में ओमिक्रॉन फैल रहा है, लगता है एक बार फिर स्कूलों की बंदी का ऐलान हो सकता है। इसके संकेत हाल ही में महाराष्ट्र में राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री प्रो. वर्षा गायकवाड़ ने दिए हैं।

उन्होंने राज्य में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए पत्रकारों से कहा कि अगर मामले बढ़ते रहे तो सरकार स्कूलों को फिर से बंद करने का फैसला ले सकती है।

फिलहाल देश भर में ओमिक्रॉन के 213 मामले हैं। इनमें से कुल केस महाराष्ट्र में 54 हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 57 हैं।

इस स्थिति पर जवाब देते हुए गायकवाड़ ने कहा, “हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। अगर मामले बढ़ते रहे, तो हम स्कूलों को फिर से बंद करने निर्णय ले सकते हैं।

बता दें कि मुंबई में अभी हाल ही में, 16 दिसंबर से प्राथमिक कक्षा के छात्रों को स्कूल खोलने की अनुमति दी गई थी। हालांकि, फिलहाल इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

इस बीच महाराष्ट्र एसएससी, एचएससी बोर्ड परीक्षा 2022 की डेट शीट भी जारी कर दी गई है। इसके अनुसार 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च और अप्रैल में आयोजित की जाएगी। अब ऐसे में अगर केसेज बढ़ते हैं तो फिर एक बार फिर परीक्षा कराना मुश्किल हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button