INDvsSA: शतकवीर केएल राहुल खुद हैरान हैं अपनी पारी से, कही यह बात

kl rahul century in centurion

सेंचुरियन। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर खेला जा रहा है। सलामी बल्लेबाज और मौजूदा टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल सेंचुरियन में सेंचुरी (122 रन) लगाकर नॉटआउट लौटे।

बीसीसीआई टीवी को दिए इंटरव्यू में राहुल ने कहा कि वह खुद अपनी पारी से हैरान हैं। राहुल बोले कि हर सेंचुरी आपके लिए बहुत खास होती है और यह भी बहुत खास है।

उन्होंने कहा हर सेंचुरी आपमें कुछ नया दिखाती है और आपको अलग खुशी देती है। जब आप शतक लगाते हैं तो आपके अंदर इसको लेकर कई इमोशन्स होते हैं।

आप 6-7 घंटे बल्लेबाजी करते हैं, ऐसी पारियां बहुत खास होती हैं। हम ऐसी पारियों का बहुत आनंद उठाते हैं। मुझसे यही अपेक्षा की जाती है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैं अच्छी शुरुआत करता हूं तो मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद उठाना शुरू कर देता हूं। मुझे लगता है इस मैच में मैंने ऐसा ही कुछ किया है।’

बता दें कि मयंक अग्रवाल ने राहुल के साथ पारी का आगाज किया और मयंक 60 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों ने मिलकर भारत को अच्छी शरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई।

कप्तान विराट कोहली 35 रन बनाकर आउट हुए। विराट अच्छे टच में नजर आ रहे थे, लेकिन बाहर जाती गेंद पर एक बार फिर बल्ला अड़ा बैठे।

राहुल ने कहा, ‘हमारी तैयारी काफी अच्छी रही, जिन बल्लेबाजों ने पहले दिन बल्लेबाजी की सभी फोकस्ड थे। मैं जब मैदान पर उतरता हूं तो बस उस पल में रहने के बारे में सोचता हूं।

मैं खुद से हैरान हूं कि मैंने कितने शांत होकर यह पारी खेली। मुझे खुशी है कि मैं पहले दिन टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा पाया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button