
इस ट्रैवल-रेडी एयरपोर्ट लुक में काफी ग्लैमरस दिखीं हिना खान, देखें Photos

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान न्यू ईयर वेकेशन के लिए तैयार हो गई हैं। हिना फैशनिस्टा है और वो हर आउटफिट में काफी ग्लैमरस दिखती हैं।

हाल ही में, हिना ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कई तस्वीरें साझा कीं और हमें अपने एयरपोर्ट लुक से सबको हैरान कर दिया।

हिना ने अपने एयरपोर्ट लुक के लिए कम्फर्टेबल लुक को चुना। हिना खान ने व्हाइट स्वेटशर्ट के साथ आरामदायक लोवर को कैरी किया।

एक्ट्रेस ने इन फोटोज़ को शेयर करते हुए इन्हें कैप्शन दिया – ट्रैवल हील्स मी।
हिना ने अपने लुक को व्हाइट कैप के साथ कम्प्लीट किया और अपने लंबे बालों को खुला छोड़ दिया।

मिनिमम मेकअप में – न्यूड आईशैडो, स्ट्रेच्ड आइब्रो, कंटूरेड चिक और न्यूड लिपस्टिक के शेड में- हिना ने ट्रैवल-रेडी लुक में चार चांद लगा दिए।