नए साल पर शेयर बाजार की शुभ शुरुआत, सेंसेक्स व निफ्टी में तेजी का दौर
नई दिल्ली। नए साल पर भारतीय शेयर बाजार की शुभ शुरुआत हुई है। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस सोमवार को हरे निशान पर खुले शेयर मार्किट में तेजी का सिलसिला जारी है। बीएसई का सेंसेक्स 570 अंकों की बढ़त लेकर 58,824 के स्तर तक पहुंच गया है।
एनएसई के निफ्टी सूचकांक में भी उछाल बना हुआ है। इस जोरदार तेजी के साथ आज निवेशकों की संपत्ति दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई है।
310 अंक चढ़कर खुला था सेंसेक्स
आज नए साल 2022 के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां 310 अंकों की उछाल के साथ 58,564 के स्तर पर खुला, वहीं एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 96 अंकों की तेजी के साथ 17,450 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।
निफ्टी में 158 अंक की बढ़त
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 158 अंकों की बढ़त के साथ 17,512 पर कारोबार कर रहा है। इसके 50 स्टॉक में से 39 बढ़त में और 11 गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।
निफ्टी के मिडकैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स के साथ निफ्टी नेक्स्ट 50 भी तेजी में है। निफ्टी के बढ़त वाले स्टॉक में टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, मारुति और आयशर हैं। जबकि गिरावट में सिप्ला, इंडसइंड बैंक, हिंडालको और अन्य हैं।
2021 के अंत में हरे निशान पर हुआ था बंद
गौरतलब है कि साल 2021 के आखिरी दिन बीते शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 459 अंक या 0.80 फीसदी की उछाल के साथ 58,253 पर बंद हुआ था।