कोरोना: नए मामलों में गिरावट, एक्टिव मरीज 8 लाख के पार

corona virus

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आज कमी आई है। रविवार के मुकाबले सोमवार को कोरोना के कम मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,68,063 नए मामले सामने आए हैं जबकि 9 जनवरी को 1,79,723 नए मामले सामने आए थे। इस तरह सोमवार को 11,660 मामले कम आए हैं।

8 लाख के पार एक्टिव मरीज

मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी एक्टिव केस 8,21,446 हो गए हैं। सोमवार को कोरोना से 69,959 रिकवर हुए हैं। इसके अलावा 277 मरीजों की मौत भी हो गई।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,68,063 नए मामले आए, 69,959 रिकवरी हुईं और 277 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

कुल मामले: 3,58,75,790

सक्रिय मामले: 8,21,446

कुल रिकवरी: 3,45,70,131

कुल मौतें: 4,84,213

वैक्सीनेशन: 1,52,89,70,294

कोरोना के कुल मरीज बढ़कर अब 3,58,75,790 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 3,45,70,131 लोग इससे ठीक हो चुके हैं।

कुल 4,84,213 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस का दैनिक पाजिटिविटी रेट अब 10.64% है।

वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,79,928 सैंपल टेस्ट किए गए। इस तरह कल तक कुल 69,31,55,280 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

4461 हुए ओमिक्रान के मरीज

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में ओमिक्रान के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। ओमिक्रान के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 4,461 हो गई है, जबकि 1,711 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

Leave a Reply

Back to top button