स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा हमला, RSS को नाग तो BJP को बताया सांप

swamy prasad maurya

लखनऊ। पिछले दिनों उप्र की योगी सरकार से इस्तीफा देने वाले कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरएसएस व भाजपा पर तीखा हमला बोला है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरएसएस को नाग और बीजेपी को सांप बताया है।

अपने ट्विटर हैंडल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा नाग रूपी आरएसएस एवं सांप रूपी भाजपा को स्वामी रूपी नेवला यू.पी. से खत्म करके ही दम लेगा।

बता दे आपको उप्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यूपी के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पिछड़ों एवं दलितों समेत कई अन्य आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

उनके इस्तीफा देने के बाद एक अन्य कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी दूसरे दिन इस्तीफा दे दिया था तथा कई विधायकों ने भी इस्तीफा सौंप दिया था। आज एक और मंत्री धर्म सिंह सैनी व विधायक विनय शाक्य, मुकेश वर्मा ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया।   

Leave a Reply

Back to top button