लखनऊ: रंजीत सिंह रहे टेबल टेनिस सिंगल्स के विजेता, डबल्स में भी मारी बाज़ी
लखनऊ। 26 जनवरी 2022 को भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के पावन राष्ट्रीय पर्व पर आशियाना स्थित मेधज टावर पर टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बतौर विशिष्ट अतिथि आल इंडिया टेबल टेनिस फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी अरुण कुमार बनर्जी मौजूद रहे।
इस अवसर पर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए मेधज टेक्नोकॉन्सेप्ट प्रा. लि. के सीएमडी व प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ समीर त्रिपाठी ने कहा कि जीवन में कितनी भी व्यस्तता हो, स्वस्थ रहने के लिए कुछ न कुछ खेल कूद आवश्यक है, इसी उद्देश्य से इस टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
समीर त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान महामारी काल में स्वास्थ्य का ध्यान रखना सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। क्योंकि यदि हम स्वस्थ रहेंगे तो ही अपने देश, समाज व परिवार के लिए कुछ कर सकते हैं।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय रेफरी व लखनऊ टेबल टेनिस संघ के संयुक्त सचिव एवं कोच अमित सिंह ने कहा मेधज कंपनी व डॉ समीर त्रिपाठी द्वारा की गई यह एक बहुत अच्छी पहल है। आज जब हम अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं, ऐसे शुभ दिन खेल को बढ़ावा देना बहुत सकारात्मक सोच है। इसके लिए डॉ समीर त्रिपाठी व इस मौके पर उत्साहवर्धन हेतु पधारे आल इंडिया टेबल टेनिस फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी अरुण कुमार बनर्जी बधाई के पात्र हैं।
प्रतियोगिता सिंगल्स व डबल्स के रूप में आयोजित की गई थी। सिंगल्स के विजेता डॉ रंजीत सिंह रहे जो कि पैरा के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जबकि उपविजेता विनोद श्रीवास्तव रहे। तीसरे स्थान पर आर के टन्डन रहे।
डबल्स में डॉ रंजीत सिंह व पंकज पांडे7की जोड़ी ने बाजी मारी जबकि उपविजेता डॉ समीर त्रिपाठी व राजन प्रधान की जोड़ी रही।
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की गई जबकि प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो व ट्रैक सूट दिया गया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों सहित मेधज परिवार के सभी सदस्य, कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।