पाकिस्तान: सैन्य ठिकानों पर आतंकी हमले, चार सैनिकों समेत 15 आतंकी ढेर

terrorist attacks in Balochistan

क्वेटा। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में दो अलग-अलग सैन्य ठिकानों पर हुए आतंकी हमले में चार सैनिक मारे गए हैं। वहीं जवाबी कार्रवाई में 15 आतंकियों के भी मारे जाने की भी खबर है।

यह हमला पीएम इमरान खान के चीनी दौरे पर रवाना होने से कुछ घंटे पहले हुआ। इमरान शीतकालीन ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए चीन की यात्रा पर हैं।

सरकार में आंतरिक मामलों के मंत्री शेख रशीद अहमद ने बताया कि सशस्त्र बलों ने बड़े हमलों को पूरी तरह से नाकाम कर दिया। इस दौरान चार सैनिक समेत 15 आतंकी मारे गए हैं। हमले के दौरान करीब पांच आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है, उनसे पूछताछ जारी है।

बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलएफ) ने रायटर्स को भेजी एक रिपोर्ट में हमले की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आत्मघाती हमलावरों ने सैन्य ठिकाने के प्रवेश द्वार पर विस्फोटक से भरे वाहनों में धमाका किया, जिसमें 50 से अधिक सैनिक मारे गए हैं।

पिछले हफ्ते, ग्वादर पोर्ट के पास एक सैन्य पोस्ट पर हुए आंतकि हमले में 10 सैनिक मारे गए थे। गौरतलब है कि, पाकिस्तान में बलूचिस्तान को अलग करने के लिए लंबे समय से संघर्ष जारी है।

प्रांत के लोगों का आरोप है कि पाकिस्तानी सरकार इलाके में मौजूद समृद्ध गैस और खनिज संसाधनों का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही है। बलूच विद्रोही आमतौर पर गैस परियोजनाओं, बुनियादी ढांचे और सुरक्षा बलों पर हमला करते हैं।

वो पाकिस्तान में चल रही चीनी परियोजनाओं पर हमला करके वहां काम कर रहे चीनी मजदूरों की भी हत्या कर देते हैं। चीन पाकिस्तान के साथ अपनी सुरक्षा चिंताओं को उठाता रहा है। पिछले साल उत्तरी पाकिस्तान में हुए एक हमले में 10 चीनी श्रमिक मारे गए थे और 26 के घायल हुए थे।

Back to top button