
जुकरबर्ग से अधिक हुई अडानी-अंबानी की नेटवर्थ, ये हैं भारत के अमीर नंबर वन

नई दिल्ली। दुनिया के सर्वाधिक अमीरों की लिस्ट में कल गुरुवार को बड़ा उलटफेर हुआ। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी न केवल भारत के सबसे बड़े अमीर बन गए बल्कि उन्होंने अंबानी और मार्क जुकरबर्ग को पछाड़ टॉप-10 में अपनी जगह बना ली।
हालांकि आज शुक्रवार को फोर्बस रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी फिर से अडानी को पछाड़ भारत के नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हो गए हैं। आज दिनभर अंबानी-अडानी के बीच नंबर वन की रेस देखने को मिलती रहेगी क्योंकि दोनों के नेटवर्थ में बहुता कम का अंतर है।
गुरुवार को मार्क जुकरबर्ग के नेटवर्थ में 29 अरब डॉलर की सेंध लग गई। मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक के स्टॉक ने एक दिन में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की तो वहीं मुकेश अंबानी की संपत्ति भी गुरुवार को 1.2 अरब डॉलर कम हो गई।
इससे अडानी को फायदा हुआ और वह 12वें स्थान से 10वें पर पहुंच गए। अंबानी अभी भी नंबर 11 के पोजीशन पर हैं। सबसे बड़ा झटका लगा है मार्क जुकरबर्ग को। जुकरबर्ग टॉप-10 से बाहर हो गए हैं।
अरबपति जेफ बेजोस के नेटवर्थ में 11.8 अरब डॉलर की कमी हुई है। फोर्ब्स के अनुसार, इससे फेसबुक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुकरबर्ग की कुल संपत्ति 84.8 अरब डॉलर पर आ गई है।
जुकरबर्ग की संपत्ति में एक दिन में यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है और नवंबर में टेस्ला इंक के शीर्ष बॉस एलोन मस्क के 35 बिलियन डॉलर के एकल-दिन के पेपर नुकसान के बाद आई है।
29 अरब डॉलर के नुकसान के बाद जुकरबर्ग फोर्ब्स की रीयल-टाइम अरबपतियों की सूची में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बाद बारहवें स्थान पर हैं। सूची के मुताबिक, अडानी की संपत्ति 90.1 अरब डॉलर और अंबानी की संपत्ति 90.0 अरब डॉलर है।