मप्र उपचुनाव: 28 सीटों के लिए वोटिंग जारी, 10 बजे तक 11.48% मतदान

वर्तमान शिवराज सरकार के लिए बेहद अहम है यह चुनाव

भोपाल। मप्र विधानसभा के लिए बेहद अहम 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज तीन नवंबर को मतदान हो रहा है।

कोरोना महामारी की रोकथाम के दिशा निर्देशों के साथ मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया। उपचुनाव में सुबह 10 बजे तक 11.48% मतदान हुए। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा।

मध्य प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण तोमर ने बताया कि मतदान का अंतिम एक घंटा कोविड-19 के मरीजों तथा संदिग्ध मरीजों के लिए निर्धारित रहेगा।

प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में 12 मंत्रियों सहित कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं। अधिकारी ने बताया कि 19 जिलों में उपचुनाव के तहत 33 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें

बिहार चुनाव: कांग्रेस के घोषणा पत्र में वादों की झड़ी, कर्ज व बिजली बिल करेगी माफ

बिहार चुनाव: पीएम मोदी का लालू पर हमला, बोले-पैसा हजम परियोजना खत्म

उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की पूरी तैयारियां की गई हैं। 250 उड़न दस्ते, 173 निगरानी दल तथा 293 पुलिस चौकियों को सेवा में लगाया गया है।

बताया कि 28 विधानसभा सीटों पर कुल 63.67 लाख मतदाता हैं। इन मतदाताओं के लिए 9,361 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जबकि इनमें से 3,038 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।

Back to top button