बाराबंकी: भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों सहित छह की मौत

accident logo

बाराबंकी (उप्र)। उप्र के अयोध्या हाईवे पर बाराबंकी के नारायणपुर मोड़ के निकट होटल के पास आज बुधवार की भोर करीब तीन बजे बड़ा हादसा हो गया। सड़क पर पहले से खड़े कंटेनर से कार की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई है।

सभी छह मृतकों की शिनाख्त हो गई है। मृतकों में पांच एक ही परिवार के हैं, जिसमें पति-पत्नी व दो बच्चे शामिल हैं। ये सभी अयोध्या जनपद के रुदौली इलाके के रहने वाले हैं।

प्राप्त समाचार के अनुसार, अयोध्या जिले की सीमा में पड़ने वाले रुदौली थाना क्षेत्र के रसूलपुर मजरे हयात नगर के रहने वाले अजय (35) गुजरात के सूरत में परिवार के साथ रहकर साड़ी बनाने का काम करते थे।

मंगलवार को अजय अपनी पत्नी सपना (28), बेटे यश (10) व आयांश (8), बड़े भाई आदर्श (36) और गांव के ही  रामजन्म (26) के साथ मारुति कार से घर वापस आने के लिए निकले थे।

कार अजय के बड़े भाई आदर्श चला रहे थे। रात करीब 2:30 बजे इन लोगों की बात मोबाइल के जरिए घर पर परिजनों से भी हुई थी।

भोर में करीब तीन बजे उनकी कार नारायणपुर गांव के पास बने एक होटल के सामने पहले से खड़े कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिससे कार में बैठे सभी लोगों की मौत हो गई।

Leave a Reply

Back to top button