पन्ना: 1.62 करोड़ रुपये में बिका सबसे बड़ा हीरा, 88 हीरों की हुई बिक्री

88 diamonds auction in Panna

पन्ना (मप्र)। मप्र के पन्ना में दो दिन तक चली हीरों की नीलामी में हीरा कार्यालय ने 3.51 करोड़ रुपये में 88 हीरे बेचे हैं। पहले दिन 1.65 करोड़ रुपये में 82.4 कैरेट के 36 नग हीरे बेचे गए।

दूसरे दिन 58.35 कैरेट के 36 हीरों के लिए 1.86 करोड़ रुपये की बोली लगी। इसमें सबसे बड़ा हीरा 26.11 कैरेट का था, जो 1.62 करोड़ रुपये में बिका है। इस हीरे को पन्ना में मिले सबसे बड़े हीरों में से एक बताया जा रहा है।

पन्ना में हीरों की बिक्री को लेकर इस बार ज्यादा उत्साह था। खास बात थी कि 26.11 कैरेट का बड़ा हीरा, जिसके लिए एक करोड़ 62 लाख 40 हजार 420 रुपये की बोली लगी। कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा की मौजूदगी में इसे मदर जेम्स के ब्रजेश जड़िया ने यह हीरा खरीदा।

21 फरवरी को मिला था बड़ा हीरा

पन्ना शहर के सुशील शुक्ला 20 साल से हीरा खदान लगा रहे थे। पूरी मेहनत कर रहे थे, पर मेहनत 21 फरवरी को सफल हुई जब उन्हें 26.11 कैरेट का हीरा मिला। यह पन्ना में मिला तीसरा सबसे बड़ा हीरा बताया जा रहा है।

इस हीरे की नीलामी के बाद सुशील बोले कि इस पैसे का इस्तेमाल वे अपने बच्चों की अच्छी पढ़ाई और घर बनाने में करना चाहते हैं। उनका अब तक पन्ना में कोई घर नहीं था। 

12% रॉयल्टी काटकर भुगतान होगा

कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने कहा कि इस बार हीरे की नीलामी को लेकर अच्छा प्रतिसाद देखने को मिला। सूरत, मुंबई और वाराणसी से भी हीरा कारोबारी बोली लगाने पन्ना आए थे। नीलाम हुए सभी हीरों से मिली राशि में से 12% रॉयल्टी काटकर बाकी पैसा हीरा मालिक को दे दी जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button