
Ind vs SL 1st Test: भारत को पहला झटका, कप्तान रोहित शर्मा आउट

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है। मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
खबर लिखे जाने तक भारत ने पहली पारी में 14 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं। भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा जिन्होंने 29 रन की छोटी पारी खेली। रोहित को लाहिरु कुमारा ने लकमल के हाथों आउट कराया।
इस वक्त क्रीज पर हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल मौजूद हैं। मयंक अग्रवाल 29 रन बना कर जबकि हनुमा विहारी 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसानका, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा।
रहाणे की जगह श्रेयस को मिला मौका
पहले टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में पुजारा की जगह तीसरे नंबर पर हनुमा तो वहीं रहाणे की जगह पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका मिला।
टीम में तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज शामिल किए गए। शमी और बुमराह तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे तो वहीं जडेजा, अश्विन व जयंत यादव स्पिन अटैक की जिम्मेदारी निभाएंगे।
कोहली का 100वां टेस्ट
रोहित शर्मा जहां एक तरफ अपना पहला टेस्ट मैच कप्तान के तौर पर खेल रहे हैं तो वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। विराट कोहली मैदान पर उतरते ही भारत की तरफ से 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें बल्लेबाज बन जाएंगे।