केएल राहुल ने बताया क्यों छोड़ा पंजाब किंग्स का साथ, ये रही वजह

केएल राहुल

नई दिल्ली। पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने पंजाब टीम का साथ छोड़ने का कारण बताया है। आईपीएल 2022 के लिए पंजाब किंग्स की टीम राहुल को रिटेन करना चाहती थी मगर इस खिलाड़ी ने नीलामी में जाने का फैसला किया।

आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाइंटस ने केएल राहुल को 17 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर टीम में शामिल किया और कप्तान नियुक्त किया। अब राहुल ने बताया है की किस वजह से उन्होंने पंजाब किंग्स का साथ छोड़ा।

रेडबुल क्रिकेट से बात करते हुए राहुल ने कहा “मैं उनके साथ चार साल से था और मैंने उनके साथ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं बस यह देखना चाहता था कि मेरे लिए क्या है और क्या मेरे लिए कोई नई यात्रा है? जाहिर तौर पर यह एक कठिन कॉल थी। मैं लंबे समय से पंजाब से जुड़ा हुआ था। मैं देखना चाहता था कि क्या मैं कुछ और कर सकता हूं।”

नीलामी के दौरान पंजाब किंग्स के कोच अनिल कुंबले ने बताया था कि वह राहुल को रिटेन करना चाहते थे मगर राहुल ने खुद को नीलामी में शामिल करने का फैसला लिया और टीम ने उनके फैसले का सम्मान किया।

कुंबले ने कहा था “जाहिर है कि हम उन्हें (केएल राहुल) को रिटेन करना चाहते थे। इसी वजह से हमने 2 साल पहले उन्हें कप्तान चुना। लेकिन उन्होंने नीलामी में जाने का फैसला किया। हम इसका सम्मान करते हैं। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। ये खिलाड़ी का विशेषाधिकार है।”

पंजाब किंग्स से जुड़ने के बाद राहुल ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। पिछले 4 सीजन में उन्होंने 659, 593, 670 और 626 रन बनाए। उन्होंने आईपीएल 2020 में ऑरेंज कैप भी जीती।

अब राहुल लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा हैं और उनकी नजरें इस टीम के लिए भी ऐसे ही प्रदर्शन को दोहराने के साथ-साथ खिताब जीताने पर होगी। लखनऊ अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 28 मार्च को खेलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button