
OMG! हाथी या घोड़ा नहीं, बल्कि अजगर की सवारी कर रहा है यह बच्चा

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे अजीब वीडियो पोस्ट होते हैं जिसे देखकर कोई भी चौंक जाए। एक ऐसा ही चौंकाने वाला क्लिप वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हक्के-बक्के रह जाएंगे।
दरअसल, इंस्टाग्राम पर पोस्ट एक वीडियो में दो साल का बच्चा विशालकाय अजगर की पीठ पर सवार है। कुछ दूरी पर एक महिला भी है, जो बच्चे को देख रही है। लेकिन उसे अजगर से दूर करने की जहमत नहीं उठा रही।
जब पब्लिक ने इस दिल दहला देने वाले दृश्य को देखा तो बहुत से यूजर्स उसके पैरेंट्स की आलोचना करने लगे। लोगों का कहना है कि इस वीडियो को फिल्माने वाले को जेल में डालना चाहिए। जबकि एक ने कहा कि कैसे मां-बाप हैं, जिन्होंने 10 सेकंड के वीडियो के लिए अपने बच्चे की जान खतरे में डाल दी।
क्या है वीडियो में?
दावा किया जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रहा बच्चा दो साल का है, जो मजे से अजगर की पीठ पर सवार है। वैसे तो अजगर बच्चे को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता, लेकिन जब वो अपनी जीभ लपलपाते हुए, बच्चे की तरफ मुड़ता है तो यह देखकर लोगों धड़कने जरूर तेज हो जाती हैं।
लोगों में है गुस्सा
इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल rasal_viper से शेयर किया गया था, जिसे खबर लिखे जाने तक तीन हजार लाइक्स और 1 लाख 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं। यूजर्स इस नजारे को देख अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं।
हालांकि, कुछ ने लिखा कि ये तब तक देखने में मजेदार लगेगा, जब तक बच्चे को अजगर नुकसान नहीं पहुंचाता। जबकि कईयों ने बच्चे के पैरेंट्स और वीडियो फिल्माने वाले को खरी-खोटी सुना रहे हैं।