कोरोना: बीते 24 घंटे में 1,938 नए मामले, एक्टिव केस अब सिर्फ 22,427

corona virus

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,938 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 67 लोगों की मौत भी हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी अपडेट के अनुसार देश में कल यानी बुधवार को कोरोना के 1,778 मामले सामने आए थे जबकि मंगलवार को कुल 1,581 मरीज मिले थे।

एक्टिव केस घटे

राहत की बात है कि कोरोना के एक्टिव मामले लगातार घट रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,531 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस घटकर अब 22,427 हो गए हैं। बुधवार को कोरोना के 23,087 एक्टिव मामले थे। कोरोना से अब तक कुल 4,24,75,588 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 5,16,672 लोगों की जान जा चुकी है।

कोविड पाबंदियां खत्म

दूसरी ओर, केंद्र सरकार ने 31 मार्च से सभी कोविड पाबंदियों को खत्म करने का एलान किया है। हालांकि, अभी फेस मास्क लगाना जरूरी होगा। सरकार ने दो साल बाद कोविड पाबंदियां खत्म की हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश ने राज्यों को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना की निगरानी और रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देश लागू रहेंगे।

182 करोड़ के पार हुआ वैक्सीनेशन का आंकड़ा

देश में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 182 करोड़ के पार हो चुका है। टीके की करीब 182.14 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। 97.74 करोड़ लोगों को पहली डोज जबकि 82 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज दी जा चुकी है। साथ ही 2.08 करोड़ से ज्यादा प्रीकाशन डोज भी लग चुकी है।

Leave a Reply

Back to top button