ऑस्कर अवॉर्ड में दिखा फिल्म ड्यून का दबदबा, विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर का खिताब
कैलिफोर्निया के लॉस एजेंलिस के डॉल्बी थिएटर में सिनेमा की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो में से एक ऑस्कर 2022 का धमाकेदार आगाज हुआ है। कोरोना महामारी के चलते दो साल बार इस बार डॉल्बी थिएटर में विजेताओं की घोषणा की गई।
ऑस्कर 2022 में तो फिल्म ड्यून का दबदबा देखने को मिला है। इस फिल्म ने एक, दो नहीं बल्कि 6-6 कैटेगरी में अवॉर्ड जीते हैं। इसी के साथ फिल्म ड्राइव माय कार और द आईज ऑफ टैमी फाये ने भी इस बार बड़ी बाजी मारी है।
बेस्ट एक्टर/एक्ट्रेस पर हर किसी की निगाह
बता दें कि इस साल इस अवॉर्ड शो को रेग्ना हॉल, Amy Schumer और Wanda Skyes ने होस्ट किया। कई मायनों में ऑस्कर 2022 खास रहा है। यूक्रेन-रूस के बीच छिड़ी जंग में मारे गए लोगों को भी इस अवॉर्ड शो में याद किया गया।
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2022 के विजेताओं की पूरी लिस्ट-
बेस्ट एक्टर- विल स्मिथ (King Richard)
बेस्ट एक्ट्रेस- जेसिका चेस्टन (The Eyes Of Tammy Faye)
बेस्ट फिल्म- Coda
बेस्ट शॉर्ट फिल्म (एनिमेशन)- द विंडशील्ट वाइपर
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- द लॉन्ग गुडबॉय
बेस्ट म्युजिक- ड्यून
बेस्ट फिल्म एडिटिंग- ड्यून
बेस्ट एनिमेटेड फीचर- एनकैंटो
बेस्ट डॉक्युमेंट्री (शॉर्ट)- द क्वीन ऑफ बास्केटबॉल
बेस्ट म्युजिक- ड्यून
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- ड्यून
बेस्ड विजुअल इफेक्ट्स-ड्यून
बेस्ट साउंड- ड्यून
बेस्ट डायरेक्टर-जैन कैंपियन (द पावर ऑफ द डॉग)
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी-ड्यून
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- ड्राइव माई कार
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- ट्रॉय कोत्सूर (CODA)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- एरियाना डि बोस (West Side Story)
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल- द आईज ऑफ टैमी फाये