
IPL 2022: आज भिड़ेंगे RR और SRH, ये हो सकती दोनों की प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के 5वें मैच में आज राजस्थान रायल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें पुणे के एमसीए स्टेडियम में आमने-सामने होगी।
वैसे तो राजस्थान की टीम बेहद प्रभावी नजर आ रही है लेकिन मैच में उनका प्रदर्शन देखना होगा। जहां तक हैदराबाद की बात है तो टीम जरूर कुछ कमजोर नजर आ रही है लेकिन क्रिकेट के इस फार्मेट में कुछ भी अनुमान नहीं लगाया जा सकता।
राजस्थान की बल्लेबाजी व गेंदबाजी
राजस्थान की बल्लेबाजी बेहद प्रभावी नजर आ रही है। टीम के पास संजू सैमसन, जोस बटलर, देवदत्त पाडिक्कल जैसे विकल्प हैं जो आइपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं।
गेंदबाजी में भी राजस्थान की टीम अच्छी दिख रही है। ट्रेंट बोल्ट के रूप में टीम के पास एक अच्छा गेंदबाज है। प्रसिद्ध कृष्णा और जिमी निशम भी अच्छे विकल्प हैं। युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन जैसी घातक स्पिन जोड़ी टीम के पास है।
हैदराबाद की बल्लेबाजी व गेंदबाजी
केन विलियमसन के नेतृत्व में सनराइजर्स की टीम कागज पर तो मजबूत नजर आ रही है लेकिन हैदराबाद की समस्या उसकी बैटिंग है जो विलियमसन पर निर्भर करती है। डेविड वार्नर और जानी बेयरस्टो के न होने से बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है।
गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार के अच्छा विकल्प है, लेकिन राशिद खान की कमी जरूर खलेगी। युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी व नटराजन का प्रदर्शन देखना होगा। स्पिन की कमान श्रेयस गोपाल के हाथों में होगी।
RR की संभावित प्लेइंग इलेवन
देवदत्त पाडिक्कल, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जिमी निशम, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा।
SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन
राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन(कप्तान), एडन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जेनसन, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और कार्तिक त्यागी।