जम्मू-कश्मीर: बारामुला में मुठभेड़, लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी ढेर

encounter in j&k

जम्मू। कश्मीर संभाग के बारामुला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज गुरुवार तड़के जारी मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दुर्दांत आतंकी युसुफ कातंरु सहित दो अन्य आतंकी मारे गए।

मारा गया आतंकी कांतरु बीते माह बड़गाम में एक पुलिस एसपीओ और उसके भाई की हत्या में भी शामिल था। मुठभेड़ में तीन जवान और एक नागरिक घायल भी हो गए हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है।

जानकारी के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिला के मालवा इलाके में गत देर रात सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। देर रात शुरू किए गए तलाशी अभियान के दौरान एक जगह छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग करना शुरू कर दी।

सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आतंकियों के छिपने वाले ठिकाने पर फायरिंग की। दोनों ओर से जारी फायरिंग के दौरान सुरक्षाबलों को एलईटी के तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है। मुठभेड़ स्थल पर आतंकियों की ओर से अभी भी फायरिंग जारी है।

कश्मीर के आइजी विजय कुमार ने बताया कि बारामुला के मालवा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। उन्होंने माना कि दोनों ओर से जारी फायरिंग में तीन जवानों और एक नागरिक को मामूली चोटें आई हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जल्द ही आतंकियों का खात्मा कर दिया जाएगा। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।

बता दें कि आगामी बाबा अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर कुछ दिन पहले ही आतंकियों ने यात्रा में खलल डालने की धमकी दी थी। हालांकि देश-विदेश से लाखों की तादाद में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश भर में बेहतर प्रबंध किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button