गर्मी में हल्का खाने के लिए बनाएं दाल पुलाव, यहां जानें आसान रेसिपी
गर्मी के मौसम में तेल-मसालेदार खाना खाने से दिक्कत हो सकती है। ऐसे में बेहतर होगा कुछ हल्का खाया जाए। दलिया या खिचड़ी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
अब अगर आप दाल और चावल से बना कुछ अलग खाना चाहते हैं तो दाल पुलाव बना सकते हैं। इसे कुछ लोग अरहर के दाल की खिचड़ी भी बोलते हैं।
हालांकि यह नॉर्मल खिचड़ी से सूखी होती है और ग्रेन्स ज्यादा घुटते नहीं। इसके लिए आपको कोई खास इन्ग्रीडिएंट्स की जरूरत नहीं। सिर्फ बेसिक चीजों की ही जरूरत पड़ती है।
यहां सीख लें इसे बनाने का तरीका।
दाल पुलाव बनाने के लिए सामग्री
अरहर की दाल, पुलाव वाला चावल, घी, हींग, जीरा, नमक और खड़ी लाल मिर्च।
दाल पुलाव बनाने की विधि
सबसे पहले दाल-चावल को अच्छी तरह धोकर भिगा दें।
करीब आधे घंटे भिगोने के बाद कुकर में देसी घी डालें।
घी गरम होने पर इसमें जीरा, हींग और लाल मिर्च तोड़कर डाल लें।
इसके बाद दाल-चावल डालकर नमक डाल दें।
इस पुलाव में हल्दी डालने की जरूरत भी नहीं।
बस पानी डालकर गैस बंद कर दें।
अब 2-3 सीटी के बाद गैस बंद कर दें। या अपने कुकर के हिसाब से सीटी लगा लें।
ध्यान रखें कि आपने दाल-चावल पहले से भिगाया है और इन्हें ज्यादा गलाना नहीं है।
पुलाव को सर्व करते वक्त इसमें ऊपर से ज्यादा सा घी डालें।
इसे दही, चटनी और सलाद के साथ खाएं।
गर्मियों में डिनर या लंच के लिए यह बढ़िया ऑप्शन है।