
बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने इंटेंस लुक में दिए पोज, नजर आया अलग स्वैग

नई दिल्ली। बॉलीवुड ‘क्वीन’ एक्ट्रेस कंगना रनौत कई कारणों से लगातार चर्चा में बनी रहती हैं। हालांकि, इस बार कंगना अपने लुक्स के कारण चर्चा में हैं। अपने फैंस के साथ जुड़ी रहने के लिए कंगना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
कंगना ने शेयर किया बोल्ड लुक

कंगना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह काफी बोल्ड दिख रही हैं। इन फोटोज में एक्ट्रेस को रेड आउटफिट व कुछ फोटोज में ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है। कंगना ने रेड ओपन कोट में अपनी स्टाइलिश ब्रालेट फ्लॉन्ट करते हुए पोज दिए हैं।


बोल्ड एक्ट्रेस कंगना ने अपने इस लुक को न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया है। इस दौरान अपने कर्ली बालों को ओपन रखा है। यहां कंगना का स्वैग ही अलग नजर आ रहा है। कंगना इन फोटोज में काफी हॉट दिख रही हैं। उन्होंने इंटेंस लुक में कैमरे के सामने पोज दिए हैं।



कंगना को याद आई डेब्यू फिल्म
इन फोटोज को शेयर करते कंगना ने कैप्शन में लिखा,’16 साल पहले इसी दिन 28 अप्रैल 2006 को गैंगस्टर रिलीज हुई थी और मैंने बतौर एक्ट्रेस अपना सफर शुरू किया था आज 28 अप्रैल 2022 प्राइम वीडियो की 5वीं सालगिरह सेलिब्रेट करते हुए मैंने ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ की पहली प्रोडक्शन ‘टीकू वेड्स शेरू’ लॉन्च की। वहीं आज ही के दिन मैं बतौर प्रोड्यूसर अपना सफर शुरू कर रही हूं। प्राइम वीडियो का बहुत-बहुत शुक्रिया।’
इन फिल्मों में दिखेंगी कंगना
कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके पास कई फिल्में हैं। जल्द ही उन्हें फिल्म ‘धाकड़’ में देखा जाएगा। इसके बाद वह ‘तेजस’ और ‘सीता: द इनकार्नेशन’ फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं।