पहला टेस्ट खेलने के बाद स्वदेश लौटेंगे विराट कोहली, रोहित शर्मा टीम में शामिल
भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवंबर से शुरू
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवंबर से शुरू हो रहा है। टीम पहले तीन वनडे इंटरनैशनल मैच खेलेगी और उसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज होगी।
सीमित ओवरों की सीरीज के बाद चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस लंबे दौरे पर जा रही भारतीय टीम के सामने सवालों की फेहरिस्त भी काफी बड़ी है।
कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने के बाद भारत लौट आएंगे। विराट ने पहले ही इसकी जानकारी बीसीसीआई को दे दी थी।
यह भी पढ़ें
BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित की टीम, चोटिल रोहित की जगह राहुल बने उप-कप्तान
रोहित शर्मा को टीम से बाहर रखने पर भड़के सुनील गावस्कर, पूछा ये सवाल
रविवार को सीनियर टीम की सिलेक्शन कमिटी की बैठक हुई और बोर्ड की मेडिकल टीम की रिपोर्ट के बाद कुछ रिप्लेसमेंट भी चुने गए।
विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद लौटेंगे
26 अक्टूबर को हुई बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी की बैठक में विराट कोहली ने बता दिया था कि वह ऐडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद भारत लौट आएंगे।
जनवरी में विराट पिता बनने वाले हैं और इस मौके पर वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रहना चाहते हैं। 17 दिसंबर से पहला टेस्ट ऐडिलेड में खेला जाएगा। यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा।
बोर्ड ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी। रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है। रोहित को पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया था जिस पर काफी विवाद हुआ था।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित शर्मा की फिटनेस पर नजर रखे हुए है और इस बारे में सिलेक्शन कमिटी को जानकारी दे दी गई है।
शर्मा के बारे समिति की सलाह है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 इंटरनैशनल में आराम दिया जाय ताकि वह टेस्ट सीरीज, जिसमें उन्हें शामिल किया है, के लिए फिट हो जाएं।