केजरीवाल के खिलाफ बयान: HC ने कुमार विश्वास की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

Kumar Vishwas

चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। बता दें की दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उनके बयानों के लिए मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद कुमार विश्वास ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। 

कुमार विश्वास ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर दिए गए बयान के चलते 12 अप्रैल को रोपड़ में दर्ज की गई यह एफआईआर कानूनी प्रक्रिया का उल्लंघन कर की गई है।

कुमार विश्वास ने कहा था कि उनके खिलाफ यह एफआईआर रोपड़ में दर्ज की गई, जबकि उन्होंने इंटरव्यू मुंबई में दिया था। इसके साथ ही यह भी बताया कि इस मामले में बिना किसी जांच जल्दबाजी में एफआईआर दर्ज की गई है।

12 अप्रैल को दर्ज इस एफआईआर की कॉपी दस दिन बाद 22 अप्रैल दोपहर 3 बजे उन्हें दी गई। याची ने कहा कि यह एफआईआर उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन है। इस प्रकार दर्ज की गई एफआईआर साफ तौर पर राजनीतिक रंजिश का नतीजा है।

कुमार विश्वास सहित केजरीवाल से जुड़े मामलों में पैरवी के लिए पंजाब सरकार ने सीनियर एडवोकेट पुनीत बाली को नियुक्त किया है। पंजाब के एडवोकेट जनरल की एक पूरी टीम मौजूद होने के बावजूद पंजाब सरकार ने इन मामलों की पैरवी के लिए सीनियर एडवोकेट पुनीत बाली को चुना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button