अवतार 2 का टीजर ट्रेलर रिलीज, इस डेट को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
नई दिल्ली। टाइटेनिक फेम हॉलीवुड फिल्म निर्देशक जेम्स कैमरून की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘अवतार 2: द वे ऑफ वॉटर’ का धमाकेदार टीजर ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। दर्शक लंबे समय से ‘अवतार 2’ के ट्रेलर की झलक पाने के लिए बेताब थे।
‘अवतार 2’ के ट्रेलर की ये टीजर वीडियो रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है। ट्रेलर रिलीज के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है। ट्रेलर में दिखाए गया एक-एक सीन से आप अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे।
यहां देखें ट्रेलर वीडियो-
निर्देशक जेम्स कैमरून की मचअवेटेड फिल्म ‘अवतार 2: द वे ऑफ वॉटर’ इसी साल 16 दिसंबर को एक साथ दुनिया भर में रिलीज हो रही है। बता दें कि हाल ही में अवतार के अवतार सीक्वल के नाम का ऐलान किया गया था। ‘अवतार’ के पहले सीक्वल का नाम ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ है।
करीब 1 मिनट, 38 सेकेंड के इस ट्रेलर वीडियो को ‘अवतार’ के ऑफिशियल पेज पर शेयर किया गया है। इसे मेकर्स ने टीजर ट्रेलर का नाम दिया है। हलांकि रिलीज हुए इस टीजर ट्रेलर में फिल्म की कहानी के बारे में तो ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन फिल्म के अद्भूत दृश्य देख नजरे हटाने का मन नहीं करेगा।
इस पूरे टीजर वीडियो में एक लाइन जरूर सुनने को मिल रही है। इस लाइन को जेक बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं। वह कहते हैं, ‘मुझे एक बात पता है। हम जहां भी जाते हैं, यह परिवार हमारी मजबूत इमारत है।’