बड़े अच्छे लगते हैं 2 में नया ट्विस्ट, राम और प्रिया की जिंदगी में आएगी ये ख़ुशी

Bade Achhe Lagte Hain 2

टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 को शुरुआती दिनों में दर्शकों से ज्यादा प्यार नहीं मिल पाया था। बीच में इस सीरियल के बंद होने की खबरें भी सामने आई थी। वक्त के साथ-साथ चीजें बदली और मेकर्स ने इसे बंद ना करने का फैसला लिया।

शो में दिशा परमार (प्रिया) और नकुल मेहता (राम कपूर) की केमेस्ट्री देखते ही बनती है। प्रिया और राम बनकर जिस तरह से दोनों कलाकार लोगों का दिल जीत रहे हैं, वह काबिलेतारीफ है।

राम और प्रिया की शादीशुदा जिंदगी पटरी पर चल पड़ी है। दोनों अब एक नॉर्मल शादीशुदा कपल की तरह ही साथ रहने लगे हैं। अब मेकर्स यही से कहानी में बड़ा ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं।

प्रेग्नेंट है प्रिया?

बीते दिनों बड़े अच्छे लगते हैं 2 में दिखाया गया है कि राम घरवालों से बताता है कि प्रिया मां बनने वाली है। प्रिया अपनी ओर से इस बात को लेकर श्योर नहीं है। खैर जल्द ही राम और प्रिया की जिंदगी में खुशियां आने वाली हैं।

प्रिया एक बच्ची को जन्म देगी और इसके बाद मेकर्स शो में लीप लेकर आएंगे। लीप के बाद बड़े अच्छे लगते हैं 2 की कहानी राम और प्रिया की बेटी के इर्द-गिर्द ही घूमने वाली है।

पहले सीजन जैसा ट्विस्ट?

बड़े अच्छे लगते हैं के पहले सीजन में दिखाया गया था कि बेटी को जन्म देने के बाद वह अकेले ही उसकी परवरिश करती है। अब देखना होगा कि दूसरे सीजन में भी मेकर्स वैसा ही करेंगे या फिर कहानी में कोई नया ट्विस्ट आएगा।

बता दें कि इस शो को बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत बनाया गया है। शो में नकुल और दिशा के अलावा शुभावी चौकसे, स्नेहा नामानंदी और प्रणव मिश्रा अहम रोल में हैं।

Leave a Reply

Back to top button