
IND vs AUS: मोहम्मद शमी का बल्ले से हाहाकार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं रविंद्र जडेजा और अश्विन के कहर के चलते वे 177 रनों पर ही ऑलआउट हो गए।

जिसके बाद भारतीय टीम ने 400 रन बनाए। तीसरे दिन की शुरूआत में ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा और जडेजा आउट हो गए। जडेजा के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी क्रीज पर उतरे और कंगारुओं के बालरो की हालत कर दी। मोहम्मद शमी ने 37 रनों की पारी खेली और 3 छक्के जड़े। इसी के साथ उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
रविंद्र जडेजा का विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रे्लियाई टीम को लग रहा था कि अब भारतीय पारी समाप्त हो जाएगी लेकिन 10वें नंबर पर उतरे मोहम्मद शमी ने आते ही गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू कर दिया। शमी ने 47 गेंदों पर 37 रन बनाए और तीन छक्के जड़े। इन तीन छक्कों की बदौलत मोहम्मद शमी के टेस्ट में 25 छक्के हो गए हैं। इसी के साथ वे टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, युवराज सिंह समेत कई खिलाड़ियों से आगे निकल गए हैं।
Most Sixes for India in Tests: इन खिलाड़ियों ने जड़े सबसे ज्यादा छक्के
1. वीरेंद्र सहवाग – 91 छक्के
2.एम एस धोनी – 81 छक्के
3.सचिन तेंदुलकर – 69 छक्के
4.रोहित शर्मा – 66 छक्के
5.कपिल देव- 61 छक्के