
भारत को मिला ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट, अहमदाबाद टेस्ट खत्म होने से पहले ही
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम इंडिया को मैच खत्म होने से पहले ही सबसे बड़ा तोहफा मिल गया है । रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को न्यूजीलैंड ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट दिला दिया है। आखिरी गेंद तक चले सांस रोक देने वाले हाई टेंपर मुकाबले में मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया। आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड को जीत की जरूरत थी और यहां केन विलियमसन ने बल्ले से चूकने के बाद रन दौड़कर पूरा किया। इसके साथ ही श्रीलंका WTC फाइनल की रेस से आउट हो गयी , जबकि भारतीय टीम का रास्ता साफ हो गया।

भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले में पहुंचने के लिए अहमदाबाद में जीत दर्ज करने की जरूरत थी। दूसरी ओर, श्रीलंका को न्यूजीलैंड दोनों मैच में हारना था । पहले ही मैच में तो श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने हरा दिया तो ऐसे में भारत को फाइनल का टिकट मिल गया। इस तरह भारतीय टीम लगातार दूसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी, जो 7 जून से इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलना होगा |