शाहरुख की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ अब ओटीटी प्लेटफार्म पर

शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ ने फैंस को आधी रात को सरप्राइज दिया है। इस फिल्म की ओटीटी रिलीज के लिए अब इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं। प्राइम वीडियो ने आधी रात को घोषणा की है कि ‘पठान’ 22 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हो रही है। यानी मंगलवार आधी रात के बाद अब ओटीटी पर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम की यह फिल्म धमाल मचाएगी। बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने वाली इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था।
यशराज फिल्म्स की स्पाई-सीरीज में बनी फिल्म ‘पठान’ ने 54 दिनों में रविवार तक देश में हिंदी वर्जन से 523.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जबकि तमिल और तेलुगू मिलाकर इसने देश में 541.71 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। देश में ‘पठान’ का ग्रॉस कलेक्शन 656.50 करोड़ रुपये है। विदेशों में इस फिल्म ने 392.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। जबकि वर्ल्डवाइड ‘पठान’ ने 54 दिनों में 1049 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है।