
IPL 2023: थला की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया
IPL 2023 में थला की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया |

बुधवार को CSK vs DC के बीच हुए मुकाबले में , चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ DC के सामने जीत के लिए 168 रन का टारगेट था लेकिन शुरुआत से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया, ऐसे में टीम के कदम 20 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन तक पहुंचते-पहुंचते ही लड़खड़ा गये |

चेन्नई में बुधवार का मैच दिल्ली कैपिटल्स के घटिया प्रदर्शन में कुछ और शर्मनाक रिकॉर्ड जोड़ गया|सीएसके के 167 रन के स्कोर का पीछा करते हुए DC ने टीम का खाता खुलने के पहले ही कप्तान डेविड वॉर्नर का विकेट गंवा दिया|आईपीएल के इस सीजन में यह चौथा बार है जब शून्य के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया|इससे पहले राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में भी टीम का पहला विकेट, टीम का खाता खुलने से पहले गिर गया था|
27 रन की जीत के साथ CSK ने अपनी प्लेऑफ की राह और आसान बना ली | धोनी की टीम 12 मैचों में 15 अंक के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है|