जंतर-मंतर पर पहलवानों का हंगामा; हिरासत में रेसलर्स
नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को रविवार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ये पहलवान नए संसद भवन की ओर से कूच कर रहे थे। बताया गया है कि पहलवानों पर जंतर-मंतर पर लगे बैरिकेडिंग को तोड़ दिया था। पूर्व में ही पहलवानों और खाप पंचायतों की ओर से महापंचायत का ऐलान किया गया था।
इस ऐलान को देखते हुए दिल्ली पुलिस पहले से अलर्ट थी। दिल्ली से लगने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया गया था। साथ ही जंतर-मंतर पर भी भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी। नए संसद भवन की ओर कूच करने पर पुलिस ने बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और वीनेश फोगाट समेत कई पहलवान को हिरासत में ले लिया है।