शेयर बाजार नहीं इन बैंकिंग फंड्स में करें निवेश, सुरक्षा के साथ रिटर्न की गारंटी
आजकल शेयर मार्केट में तेजी देखी जा रही है. शेयर बाजार निवेशकों को खूब फायदा भी हो रहा है. ऐसे में अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करके कमाई करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. शेयर मार्केट हर किसी को समझ में नहीं आता है. इससे कई बार लोग अपना ही नुकसान कर बैठते हैं. अगर आपको भी शेयर बाजार से जुड़ी चीजें समझ नहीं आती हैं तो आप दूसरे बैंकिंग फंड्स में निवेश कर सकते हैं.
ये बैंकिंग फंड्स आपको शेयर मार्केट जैसा ही रिटर्न देते हैं. साथ ही इनपर आपको सुरक्षा की भी भरपूर गारंटी मिलती है. आईये जानते हैं आप शेयर मार्केट की जगह किन बैंकिंग फंड्स कैसे और कब निवेश शुरू कर सकते हैं.
इक्विटी फंड्स में कर सकते हैं निवेश
शेयर बाजार की जगह आप इक्विटी सेविंग्स फंड में निवेश कर सकते हैं. ये ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड स्कीम है. जो लॉन्ग टर्म में अच्छा फंड बनाने में आपकी मदद करता है. बता दें, इक्विटी सेविंग फंड बाकि फंड्स के ज्यादा सुरक्षित और बेहतर माना जाता है. ये उनलोगों के बीच काफी फेमस है जो दो तीन साल के लिए निवेश करना चाहते हैं.
इक्विटी सेविंग्स फंड में इक्विटी और इससे जुड़ी सर्विसेज में कम से कम 65% निवेश आपको करना होता है. इसके कई टाइप होते हैं. डेट प्रोडक्ट में इसकी हिस्सेदारी 10% से कम नहीं होनी चाहिए. फंड के नेचर के मुताबिक नियमित इक्विटी फंड या हाइब्रिड फंड केटेगरी की तुलना में एक इक्विटी सेविंग केटेगरी कम रिस्क देने के लिए बेहतर माना जाता है. ये फंड्स बाकि सेविंग स्कीम के मुकाबले ज्यादा रिटर्न और सिक्योरिटी भी देते हैं.