Delhi Ordinance Row: ‘पावर’ छिनते ही भड़के CM अरविंद केजरीवाल, बोले- ‘ये गला घोंट देगा’

दिल्ली उपराज्यपाल (Vinai Saxena) द्वारा दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में सलाहकार और फेलो (Consultant and Fellow) के रूप में कार्यरत 437 लोगों की सेवा समाप्त करने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सख्त नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा है कि एलजी का यह आदेश दिल्ली सरकार (Delhi government) और उसकी सेवाओं का पूरी तरह से गला घोंट देगा. मुझे नहीं पता कि यह सब करके एलजी को क्या हासिल होगा?

सूत्र -सोशल मीडिया (इमेज क्रेडिट)

सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा है कि एलजी विनय सक्सेना का यह आदेश दिल्ली सरकार और उसकी सेवाओं का पूरी तरह से गला घोंट देगा.

दरअसल मामला, दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने अलग-अलग विभागों से जुड़े बोर्ड, आयोग और कमेटियों में 437 लोगों को फेलो, एसोसिएट फेलो, ​एडवाइजर, डिप्टी एडवाइजर्स, स्पेशलिस्ट, सीनियर रिसर्च आफिसर्स और कंसलटैंट के पदों पर नियुक्त किया था. पद के हिसाब ने इस लोगों को 60 हजार से 2 लाख 65 रुपए प्रति माह के हिसाब से भुगतान किया जा रहा था. एलजी के आदेश के बाद इन लोगों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त हो गई है. इन लोगों की सेवा समाप्त होने का सीधा असर दिल्ली सरकार के कामकाज पर होगा. यही वजह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एलजी वीके सक्सेना के आदेश को दिल्ली सरकार और उसकी सेवाओं का गला घोटने वाला करार दिया है. 

सूत्र -सोशल प्लेटफार्म

दिल्ली सरकार सेवा विभाग ने चार जून को दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले सभी विभागों, बोर्ड, आयोगों और स्वायत्त निकायों को पत्र लिखकर साफ कर दिया कि फेलो और सलाहकारों की नियुक्ति वो नहीं कर सकते. ऐसा करने से पहले एलजी विनय सक्सेना से मंजूरी लेने को कहा गया है. सभी विभागों और बोर्डों से कहा गया है कि आप बिना पूर्व मंजूरी के किसी को ‘फेलो’ और सलाहकार के रूप में काम पर नहीं रख सकते. दिल्ली सरकार सेवा विभाग की ओर से यह पत्र उपराज्यपाल द्वारा भर्ती में कथित अनियमितताओं का हवाला देते हुए विभिन्न विभागों में अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा नियुक्त लगभग 400 विशेषज्ञों की सेवाओं को समाप्त करने के बाद जारी हुआ है.बीजेपी की तरफ से अभी कोई पलटवार नहीं आया है |

Back to top button