बृजभूषण सिंह का महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार

बृजभूषण सिंह आज कल दिल्ली में और मीडिया के बीच चर्चा में छाए रहते है | भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी मुसीबत बनते जा रहे है | एक बार फिर महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करते दिख रहे है |

बृजभूषण सिंह (Image Credit-ANI)

बृजभूषण सिंह एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए है | आपको बता दे कि आज ऑन कैमरा जब एक महिला पत्रकार के साथ ऐसा व्यवहार करते हुए नजर आ रहे है | ये कहना गलत नहीं होगा कि उनके बरताव से पार्टी की छवि धूमिल हो सकती है |मीडिया में ये चर्चा है कि अगर ऑन कैमरा ऐसा व्यवहार है तो ऑफ कैमरा इनका आचरण आप ख़ुद समझ सकते है |

Source-twitter/Times Now

आपको बता दे कि बृजभूषण के खिलाफ दर्ज की गई दो एफआईआर में कई गंभीर आरोप शामिल हैं. एफआईआर में प्रोफेशनल मदद के बदले सेक्सुअल फेवर मांगने के कम से कम दो मामलों का जिक्र है. 15 यौन उत्पीड़न के मामलों का भी जिक्र है, जिनमें 10 गलत तरीके से छूने की शिकायत की गई है.

एफआईआर में महिला पहलवानों ने शिकायत दर्ज कराई थी  कि सिंह कथित तौर पर बिना उनके मर्जी के स्तन और पेट पर हाथ फेरते थे.डराने-धमकाने की भी बात का जिक्र भी दोनों एफआईआर में है. भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

Back to top button