उत्तराखंड के चमोली में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट से 15 की मौत
उत्तराखंड के चमोली में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट से 15 की मौत हो गयी है | अलकनंदा नदी के किनारे ये भयावह हादसा हुआ जिसमे कई लोग घायल भी हो गये हैं |
उत्तराखंड स्थित चमोली में जहाँ बीते कुछ दिनों में बाढ़ और बारिश का कहर है, वहीं बुधवार को जिले में अलकनंदा नदी के तट पर एक बड़ा हादसा हो गया है| जहां ट्रांसफॉर्मर फटने के कारण करंट लगने से कई लोगों की मौत हो गई है| चमोली एसपी परमेंद्र दोवल ने इस घटना के संबंध में जानकारी दी है| उन्होंने बताया, “चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफॉर्मर फटने से 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग इस हादसे में घायल भी हो गये हैं| “
एसपी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, “इस हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है| अभी इन सभी का इलाज जारी है|” वहीं उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हादसे में चौकी प्रभारी की भी मौत हो गई है| चौकी इंचार्ज बदरीनाथ हाइवे पर तैनात थे| मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है| सूत्रों के अनुसार चमोली में नमामि गंगे परियोजना के तहत एक निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा था, इसी दौरान ये हादसा हुआ है|
अलकनंदा नदी हिमालय से निकल कर उत्तराखंड में भागीरथी नदी से आकर मिलती है| अलकनंदा और भागीरथी का संगम देवप्रयाग में है| संगम के बाद इसे गंगा नदी के नाम से जाना जाता है| बीते दिनों अलकनंदा नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद श्रीनगर डैम से पानी छोड़ा गया था| इस वजह से जिलाधिकारी ने देवप्रयाग, ऋषिकेश और हरिद्वार में अलर्ट जारी किया था|