Virat Kohli: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बैट्समैन बने
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 87 रन बना लिए हैं। आज जब उतरेंगे तो वह शतक पूरा करना चाहेंगे। इस दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 500वां मैच खेल रहे हैं। पहले दिन का स्टंप होने तक कोहली ने 87 रन बना लिए थे। इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में जैक कैलिस (25534) को पीछे छोड़ दिया है।
इंटरनेशनल लेवल पर सभी फॉर्मेट को मिलकार टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में महान सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। 100 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज ने अपने करियर में 664 मैच खेलते हुए 34357 इंटरनेशनल रन बनाए। वह वनडे और टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 594 मैच खेले और 28016 रन ठोके। तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं। ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान ने इंटरनेशनल करियर में 560 मैच खेले, जबकि 27483 रन बनाए। उनके नाम 71 इंटरनेशनल सेंचुरी दर्ज है।श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहले जायवर्धने ने 652 मैचों में 25957 रन बनाए। उनके नाम 54 शतक और 136 अर्धशतक दर्ज हैं। 2011 में भारत जब विश्व विजेता बना तो जयवर्धने ही रनरअप श्रीलंकाई टीम के कप्तान थे। मौजूदा दौर के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली इस लिस्ट में अब 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके नाम 500 मैचों में 25548 रन हो गए हैं। उनके नाम फिलहाल 75 शतक दर्ज हैं।