मणिपुर के बाद बेगूसराय में इंसानियत शर्मसार…निर्वस्त्र कर लड़की और म्यूजिक टीचर को पीटा
बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल उठा है. प्रदेश के बेगूसराय जिले में 3 लोगों द्वारा एक जोड़े को कथित पर आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर नग्न करके पीटने का मामला सामने आया है. जिले की पुलिस ने पूरे मामले को तब संज्ञान में लिया जब सोशल मीडिया पर कथित जोड़े से मारपीट वाला वीडियो वायरल हुआ.
पिछले कुछ दिनों के भीतर देश के कई राज्यों में युवती को नग्न कर पीटने और प्रताड़ित करने का सनसनीखेज और शर्मनाक मामला सामने आ चुका है. अब बिहार में भी एक ऐसी ही घटना देखने को मिली है. बेगूसराय की इस घटना पर पुलिस फौरन एक्टिव हो गई है.
वायरल वीडियो में दिखाई दे रही पीड़िता नाबालिग है, जबकि पुरुष की उम्र करीब 40 से 50 साल के बीच की है. पुलिस का कहना है इन दोनों को कुछ लोगों ने आपत्तिजनक स्थिति में देखा था, जिसके बाद उन्हें सरेआम नग्न करके पीटा गया.
पुलिस ने पुरुष को किया गिरफ्तार
बेगूसराय जिले के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार का कहना है वायरल वीडियो के आधार पर सबसे पहले नाबालिग लड़की और अधेड़ उम्र के शख्स से पूछताछ की गई. जिसमें नाबालिग लड़की के बयान के बाद पुरुष को गिरफ्तार लिया गया है. बताया जा रहा है गिरफ्तार शख्स पेशे से संगीत शिक्षक है.
पुलिस ने संगीत शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के अलावा एससी-एसटी एक्ट (अत्याचार निवारण), आईटी एक्ट की धारा 67बी और आपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
आरोपियों की तलाश
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नाबालिग और आरोपी की पिटाई करने वाले तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक मामला पिछले गुरुवार का बताया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार का कहना है – पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है. घटना स्थल से मिले कपड़ों और सामान को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
हाल के समय में देश के कुछ राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध में बढ़ोत्तरी हुई है. नग्न करके पीटने या प्रताड़ित करने के कई मामले सामने आए हैं. मणिपुर, पश्चिम बंगाल और अब बिहार में इस तरह के मामले सामने आए हैं. वहीं राजस्थान के बारे में बताया जाता है कि वहां महिलाओं पर सबसे ज्यादा अपराध हुए हैं.