IND vs WI T20: अब कप्तान से ही वेस्टइंडीज को ‘होप’,टी20 टीम का एलान,इस दिग्गज की हुई वापसी

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया. करीब डेढ़ साल बाद धाकड़ विकेटकीपर बैटर की टीम में वापसी हुई है. वहीं, मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल में तूफानी पारी खेलने वाले निकोलस पूरन को भी टीम में शामिल किया गया है. भारत-वेस्टइंडीज के बीच 3 अगस्त से 5 टी20 की सीरीज खेली जाएगी.

इमेज क्रेडिट-सोशल प्लेटफार्म

वेस्टइंडीज ने वनडे के बाद भारत से होने वाली 5 मैच की घरेलू टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. रोवमैन पॉवेल टीम के कप्तान होंगे. वहीं, वनडे सीरीज में कैरेबियाई टीम की कप्तानी कर रहे शाई होप को भी टी20 टीम में चुना गया है. होप के अलावा ओशेन थॉमस को भी 5 टी20 की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में मौका मिला है. होप वनडे में वेस्टइंडीज के कप्तान हैं लेकिन पिछले साल फरवरी से उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए कोई टी20 नहीं खेला है. वहीं, थॉमस पिछली बार 2021 में वेस्टइंडीज के लिए टी20 में उतरे थे.

शाई होप ने भारत के खिलाफ पहले 2 वनडे में अच्छी बल्लेबाजी की थी. उन्होंने पहले वनडे में 43 और दूसरे में नाबाद 63 रन की पारी खेल वेस्टइंडीज को जीत दिलाई थी. होप पिछला टी20 फरवरी 2022 में भारत के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला था.

रोवमैन पॉवेल टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज की कप्तानी करेंगे. वहीं, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर के अलावा उपकप्तान काइल मायर्स बैटिंग में टीम की जान होंगे. पूरन ने हाल ही में मेजर लीग के फाइनल में  55 गेंद में नाबाद 137 रन की पारी खेल MI न्यूयॉर्क को खिताब दिलाया है. वेस्टइंडीज इस साल भारत में होने वाले आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज उसे अगले साल के टी20 विश्व कप की तैयारी में मदद करेगी, जिसकी वे संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ सह-मेजबानी करने वाला है.

सूत्र-सोशल प्लेटफार्म

भारत-वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 की सीरीज का पहला मैच 3 अगस्त को त्रिनिदाद ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा और तीसरा टी20 गयाना में होगा. आखिरी दो मुकाबले फ्लोरिडा में होंगे.

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मायर्स (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेद मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडिन स्मिथ, ओशेन थॉमस.

Back to top button