IND vs WI ODI:भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 352 रन का टारगेट,तीसरे वनडे में गिल, ईशान, सैमसन और पंड्या के अर्धशतक
भारत ने वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज को 352 रन का टारगेट दिया है। टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 351 रन बनाए।
पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या 70, शुभगन गिल ने 85, ईशान किशन ने 77 और संजू सैमसन 51 ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। सूर्यकुमार यादव ने 35 रन का योगदान दिया।
वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने दो विकेट लिए। अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी और यानिक कारिया को एक-एक विकेट मिला।
गिल-किशन की शतकीय साझेदारी
शुभमन गिल और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की है। दोनों ने 143 रनों की ओपनिंग साझेदारी की।
ईशान किशन का लगातार तीसरा अर्धशतक
ओपनर ईशान किशन ने अर्धशतकीय पारी खेली। वे 77 रन बनाकर आउट हुए। किशन ने लगातार तीसरे वनडे में अर्धशतक जमाया है। यह किशन के वनडे करियर का छठा अर्धशतक है।
रोहित शर्मा -विराट कोहली को आराम
रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस मुकाबले से भी आराम दिया गया है। हार्दिक पंड्या फिर टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। टीम इंडिया दो बदलाव के साथ उतरी है।ऋतुराज गायकवाड की टीम में वापसी हुयी है .
प्लेइंग इलेवन
भारत: हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार।