हिमाचल में प्रकृति का बरपा कहर, कुल्लू में ताश के पत्तों की तरह ढही 8 इमारतें, मची अफरा-तफरी
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां पर कुल्लू (Kullu Building Collapse) के आनी उपमंडल में एक चार मंजिला इमारत सहित कुल 8 भवन गिर गए हैं.
. फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना का एक वीडियो (Viral Video) भी सामने आय़ा है. लेकिन वीडियो में एक शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि घर में कई लोग थे. फिलहाल राहत औऱ बचाव का काम शुरू हुआ है.
जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिले के आनी बस स्टैंड के पास यह घटना पेश आई है. आनी बस स्टैंड के पास इमारत के पीछे से लैंडस्लाइड हो रहा था. इस नाले की पानी भी इमारत के पीछे गिर रहा था. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक दम से पेड़ हिलने लगता है और फिर देखते देखते ही चार मंजिला घर पूरी तरह से जमीदोंज हो जाता है. अहम बात है कि कुछ लोगों ने इस घटना की वीडियो भी बनाई है. वीडियो में एक शख्स को कह रहा है कि बिल्डिंग के ऊपर लोग हैं. इस दौरान अफरा तफरी भी देखने को मिली है. बताया जा रहा है कि प्रशासन ने करीब एक सप्ताह पूर्व ही भवन खाली करने के लिए नोटिस जारी किए थे.
एक वीडियो में एक युवक भागता हुआ नजर आया. साथ ही कहा कि ओ माई गॉड…ओ यारा. युवक लगातार भगवान को याद करता था. इसके बाद मौके पर धूल का गुब्बार देखने को मिला है. आनी के एसडीएम ने बताया कि कुल 8 भवन गिरे हैं और 2 घरों को नुकसान पहुंचा है. SDM और तहसीलदार मौके पर हैं और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते 72 घंटे से बारिश हो रही है. बुधवार को प्रदेश में बारिश और लैंडस्लाड के चलते 11 लोगों को मौत हो गई थी. गुरुवार के लिए भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेज अलर्ट जारी किया है.