RBI गवर्नर शक्तिकांत दास, World के सबसे बेहतरीन Central Bankers की श्रेणी में सुमार हुए
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को दुनिया सबसे बेहतरीन सेंट्रल बैंकर का खिताब मिला है. अमेरिकी ग्लोबल फाइनेंस मैग्जीन की सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड में उन्हें A+ ग्रेड दिया गया है.
भारत के लिए यह गर्व का पल है. अमेरिका की एक फाइनेंस मैगजीन ने रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को दुनिया के बेस्ट सेंट्रल बैंकर का दर्जा दिया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी.
एक ओर जहां भारत और भारतीय अर्थव्यवस्था दुनियाभर में कई रिकॉर्ड बना रही है वहीं RBI के गवर्नर ने भी भारत की सिर ऊंचा किया है. आपको बता दें कि दुनिया के शीर्ष बैंकर्स लिस्ट में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास पहले स्थान पर हैं. Global Finance नाम की एक अमेरिकी मैग्जीन, ने RBI के गवर्नर को विश्वव्यापी स्तर पर बेहरतीन सेंट्रल बैंकर का दर्जा दिया है. Global Finance Central Banker Report Card 2023 में शक्तिकांत दास को A+ रेटिंग मिली है.
शक्तिकांत दास के बाद दूसरे नंबर पर स्विट्जरलैंड के थामस जे जॉर्डन और तीसरे नंबर पर वियतनाम के गुयेन थी हांग को जगह दी गई है.
किस आधार पर दी जाती है ग्रेड
ग्लोबल फाइनेंस मैग्जीन दुनियाभर के सेंट्रल बैंकर्स की रिपोर्ट A से लेकर F तक तैयार करती है. ग्रेड तय करने का पैमाना भी अलग है. अमेरिका की मैग्जीन ने एक रिलीज में कहा कि A ग्रेड एक्सीलेंस परफॉर्मेंस के लिए दिया जाता है, जबकि F असफलता के लिए दिया जाता है. महंगाई कंट्रोल करने, अर्थव्यवस्था विकास लक्ष्य, करेंसी स्टैबिलिटी और ब्याज दर मैंनेजमेंट के आधार पर A से लेकर F तक की ग्रेड दी जाती है.
101 देशों के केंद्रीय बैंकर्स की रिपोर्ट
साल 1994 से यह मैग्जीन सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड हर साल पेश कर रही है. इस रिपोर्ट के तहत 101 मुख्य देशों, टेरिटरिज और डिस्ट्रिक्ट्स को रखा गया है, जिसमें यूरोपिय यूनियन, ईस्टर्न कैरिबियन सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ सेंट्रल अफ्रीकन स्टेट्स और सेंट्रल बैंक ऑफ वेस्ट अफ्रीकन स्टेट्स शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शक्तिकांत दास को उनके इस सम्मान पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि ‘आरबीआई गवर्नर श्री शक्तिकांत दास को बधाई. यह भारत के लिए गौरव का क्षण है, जो वैश्विक मंच पर हमारे वित्तीय नेतृत्व को दर्शाता है. उनका समर्पण और दूरदर्शिता हमारे राष्ट्र के विकास पथ को मजबूत करती रहेगी’.