
Nipah Virus: निपाह वायरस की केरल में दस्तक, दो की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट
Virus havok: केरल राज्य के कोझिकोड में दो लोगो की निपाह वायरस से मौत हो गई। मंगलवार को पुष्टि की गई की इनके मौत का कारण निपाह वायरस है। ये खबर प्राप्त होते ही केरल प्रशासन अलर्ट हो गया है।

निपाह वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए कोझिकोड प्रशासन में 7 ग्राम पंचायतो अतानचेरी, मारूथोंकारा, तिरुवल्लूर, कुट्टीयाडी, कयाक्कोडी, विल्यापल्ली और कविलुमपरा को कटेनमेंट जॉन घोषित कर दिया है। अब इन ग्राम पंचायत के लोग एक खास सीमा के अंदर ही रहेंगे ताकि वायरस के संक्रमण पर जल्दी ही काबू पाया का सके।
डीएम द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश
रोज मर्रा के जरूरी सामानों को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक खोलने की अनुमति दी है जबकि दवाईखानो और स्वास्थ्य केंद्र को खोलने बंद होने की कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। साथ ही बैंक, अर्ध सरकारी संस्थान या अन्य सरकारी संस्थान और आंगनबाड़ी का संचालित होना मना है। डीएम ने सबको ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल करने और घर से कम से कम निकलने की हिदायत भी दी।
स्वास्थ्य मंत्री वीना जोर्ज ने भी बुधवार को मामले से जुड़ी जानकारी सांझा की
उन्होंने बताया की पांच लोगो के सैंपल टेस्ट में से तीन लोगो के टेस्ट पॉजिटिव आएं है। मामले के सामने आते ही रात में ही उन्होंने कोझिकोड में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जिसमे सभी उच्च अधिकारी सम्मिलित हुए। निपाह वायरस पर काबू पाने के लिय उन्होंने 16 समितियां बनाई तथा साथ ही साथ कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में 75 कमरे तैयार किए है।