इंडियाज बेस्ट डांसर के विजेता बने अजय सिंह, ट्राफी के साथ मिले 15 लाख रुपये

मुंबई। टीवी डांस रिएलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ का फाइनल संपन्न हो गया शो को अजय सिंह (टाइगर पॉप) के रूप में अपना विजेता मिल चुका है।

गुड़गांव से ताल्लुक रखने वाले अजय सिंह (टाइगर पॉप) ने रविवार रात शो के ग्रैंड फिनाले में सबसे ज्यादा वोट पाकर शो जीता।

अजय सिंह को ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये का चेक और महंगी गाड़ी मिली। उनकी कोरियोग्राफर वर्तिका झा को भी पांच लाख रुपये का चेक मिला।

मुकुल जैन दूसरे नंबर पर रहे और श्वेता वॉरियर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शो के जजेज में गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुईस शामिल रहे। भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने शो को होस्ट किया था।

बता दें कि अजय, पॉप डांसिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्हें तो जजेज से पहले ही एचडी पॉपर नाम का टाइटल मिल गया था। उन्हें टाइगर पॉप कह कर भी बुलाया जाता है।

वह इस साल की ट्रॉफी के प्रबल दावेदारों में से एक थे। शो द्वारा उन्हें अपने सपनों को पूरा करने और ऊंची उड़ान भरने का सुनहरा मौका मिला था।

मालूम हो कि इस सीजन के टॉप 5 फाइनेलिस्ट थे, सुभ्रनिल पॉल, मुकुल जैन, श्वेता वॉरियर, परमदीप सिंह और अजय सिंह (टाइगर पॉप)।

Leave a Reply

Back to top button