जयपुर में बाइक टक्कर की घटना, युवक की पीट-पीट कर हत्या, साम्प्रदायिक टकराव
जयपुर में शुक्रवार को रोड रेज की घटना पर हुई कहासुनी में एक युवक की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ने के कारण भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
राजधानी जयपुर में कुछ युवकों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। हत्या की कोई बड़ी वजह भी नहीं थी। सिर्फ दो बाइक में टक्कर के बाद कहासुनी हुई। इसी के बाद एक युवक की सरेआम धुनाई कर दी गई।हादसे के बाद से ही क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसएमएसअस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। झगड़े में इकबाल की मौत का पता चलने पर उसके पक्ष के लोग इकट्ठा होने लगे। माहौल बिगड़ता देखकर मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। पुलिस ने FSL टीम को बुलाकर मौके से सबूत जुटाने के साथ इकबाल की बाइक को थाने में खड़ा करवाया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर देर रात दबिश दी।हमले जान गंवाने वाले युवक की पहचान जयपुर में फूटा खुर्रा रामगंज के रहने वाले इकबाल (18) के रूप में हुई है।
रात करीब 10.45 बजे जयसिंहपुरा खोर से इकबाल बाइक लेकर घर जा रहा था। इसी दौरान गंगापोल में राहुलजी का बाजार में उसकी बाइक दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। बाइक टक्कर होने की बात को लेकर दोनों युवकों में तनातनी होने के साथ गाली-गलौज हो गई। युवकों ने मिलकर इकबाल को बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया। झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में इकबाल को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा में भर्ती करवाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसएमएसअस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। झगड़े में इकबाल की मौत का पता चलने पर उसके पक्ष के लोग इकट्ठा होने लगे। माहौल बिगड़ता देखकर मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। पुलिस ने FSL टीम को बुलाकर मौके से सबूत जुटाने के साथ इकबाल की बाइक को थाने में खड़ा करवाया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर देर रात दबिश दी।
इस बीच बिगड़ते माहौल को देखते हुए विधायक अमीन कागजी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक इकबाल मौत मामले को लेकर मैं और रफीक खान ने सीएम से मुलाकात की है। सरकार ने मुआवजे के तौर पर 50 लाख रुपये, संविदा पर नौकरी और डेयरी बूथ की घोषणा की है। साथ ही आरोपियों की जल्द से जल्द की गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया है।