ED: हारते हुए आदमी की हताश कोशिशें हैं संजय सिंह के घर छापेमारी, अरविंद केजरीवाल का रिएक्शन

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह एकबार फिर ईडी के रडार पर हैं। ईडी की टीम ने सुबह-सुबह रेड मारकर खलबली मचा दी है। इस दौरान ईडी के कई अधिकारी उनके घर के बाहर देखे गए हैं। इसी के साथ सुरक्षा बल भी वहां पर मौजूद था। ईडी के अधिकारियों द्वारा उनसे पूछताछ जारी है। पर अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि ईडी की टीम किस मामले में उनके घर पहुंची है।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

सूत्रों की मानें तो कथित दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी के अधिकारी संजय सिंह से पूछताछ कर रहे हैं। बता दें कि यह दूसरी बार है जब प्रवर्तन निदेशालय की टीम संजय सिंह के घर पहुंची है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल से हम लोग शराब घोटाला देख रहे है। कहीं कुछ नहीं मिला है। यह एक काल्पनिक घोटाला है।

CM केजरीवाल ने कहा कि  पिछले एक साल से देख रहे हैं कि तथाकथित शराब घोटाले का शोर किया हुआ है लेकिन इनको एक भी पैसा नहीं मिला। करीब 1,000 से अधिक छापे मारे गए और कहीं से भी कोई रिकवरी नहीं हुई। संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलेगा।

उन्होंने कहा कि  अगले साल चुनाव आ रहे हैं और इनको (भाजपा) लग रहा है कि यह हारने वाले हैं तो यह हारते हुए आदमी की हताश कोशिशें नज़र आ रही हैं।

‘आप’ प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा, ‘‘संजय सिंह अडाणी के मुद्दे पर सवाल पूछते रहे हैं, इसलिए उनके आवास पर छापे मारे जा रहे हैं। केंद्रीय एजेंसियों को पहले भी कुछ नहीं मिला था और आज भी कुछ नहीं मिलेगा। पहले, उन्होंने कल कुछ पत्रकारों के आवास पर छापे मारे और आज वे संजय सिंह के आवास पर तलाशी ले रही हैं।”

संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने कहा कि उनका बेटा ED के साथ सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘अपना काम कर रही है। मुझे सटीक वक्त तो नहीं पता, लेकिन सुबह करीब साढ़े सात बजे वे छापे मारने आए… मैंने ED अधिकारियों को बताया कि वे देर रात तक तलाशी ले सकते हैं, हम नहीं चाहते कि वे बार-बार आएं।’’

आरोप हैं कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए लाई गई आबकारी नीति ने गुटबंदी को बढ़ावा दिया और कुछ डीलर को फायदा पहुंचाया, जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी। AAP ने इन आरोपों का खंडन किया है।

Back to top button